Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने शिल्पी कोठारी को उनके शोध ग्रंथ “विभेद विश्ले.षण के माध्यम से भारतीय वाणिज्यिक बैंकों का लाभदायकता विश्लेवषण” पर पीएचडी प्रदान की है।
शिल्पी ने अपना शोध यूसीसीएमएस (कॉमर्स कॉलेज) के डॉ. शूरवीरसिंह भाणावत के निर्देशन में पूरा किया। कोठारी के अनुसार शोध से अंशधारियों एवं निवेशकों को बैंकों की लाभदायकता का मूल्याकंन करने में सहायता मिलेगी। साथ ही यह निवेशकों को भविश्य के लिए निवेश संबंधी मार्गदर्शन देगा।