अनिश्चितकालीन भी हो सकता है, जनजाति आयुक्ता कार्यालय का करेंगे घेराव
Udaipur. मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति की शनिवार को हुई बैठक में 12 अगस्ति को जनजाति आयुक्त कार्यालय पर हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
समिति के संयोजक रमेश नंदवाना ने बताया कि पूर्व में कार्यक्रम 7 अगस्तर को प्रस्तावित था लेकिन जनता की सुविधाओं व हरियाली अमावस्या, ईद की वजह से स्थगित कर 12 अगस्तत तय किया गया है। मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना ने बताया कि 12 अगस्त़ को जनजाति आयुक्त का कार्यालय के घेराव एवं धरना प्रदर्शन में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चितौडगढ, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूगरपुर एवं सिरोही जिले के अधिवक्ताओं के साथ ही साथ सम्पूर्ण क्षेत्र के सामाजिक, व्यापारिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं अन्य संगठन भी भाग लेंगे। इस संबंध में सभी जिलों की टीमों का गठन किया गया, जो कार्यक्रम की जानकारी सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता व संगठनों तक पहुंचाएंगी। समिति ने यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया कि प्रत्येक माह की सात तारीख एवं दिनांक 12/08/2013 को जो अधिवक्ता उपस्थित नहीं होंगे, उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित बार को सूचित किया जाएगा।