रोटरी क्लब एलिट
Udaipur. रोटरी क्लब एलिट का सत्र 2013-14 का पदस्थापना समारोह कल होटल चावला में हुआ। इसमें दिल्ली से आये गायक दिनेश शर्मा ने 30 व 40 के दशक के ख्याइतनाम गायक के. एल. सहगल के गीतों को अपना स्वर देकर श्रोताओं व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शर्मा ने सदाबहार गीतकार के. एल. सहगल, पंकज मलिक, सी. एच. आत्मा, जगमोहन, के. सी. डे के गाये गीतों को अपना स्वर दिया तो एकबारगी कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोता इन सभी गायककारों की हूबहू आवाज में खो गये। शर्मा ने फिल्म तानसेन के गीत ’दिया जलाओं,जगमग-जगमग,पिया बताओ..‘, से शुरूआत की तो उनकी प्रतिभा की झलक दिखी, फिल्म दुश्मन का गीत ’करूं क्या आस-निराश भई, दीया बुझे फिर से जल जाए..‘, फिल्म शाहजहां का गीत ’गम भी है दिए मुस्तकिल, कितना नाजुक है दिल ये न जाना,हाए-हाए जालिम ये जमाना..‘, तथा ’जब दिल ही टूट गया हम जी के क्या करेंगे..‘, गाया तो श्रेाता उनकी आवाज के मुरीद हो गये। पंकज मलिक, हेमन्त कुमार के गीतों को भी अपना स्वंर दिया। करीब 60 वर्षीय दिनेश शर्मा ने जीवन में कभी संगीत की शिक्षा नहीं ली लेकिन उनकी आवाज में जो गायकी का जादू दिखा और वह भी सहगल जैसे गायककार की आवाज में अपनी आवाज मिलायी तो तो यही अहसास हुआ कि एक बार पुन: सहगल इसी दुनिया में दिनेश शर्मा की जुबां पर विद्यमान है।
पदस्थापना समारोह के जरिये क्लब ने इस वर्ष कुछ हटकर कार्य करने की ठानी जिसकी शुरूआत न केवल के. एल. सहगल नाईट से की वरन् पद्स्थापना का अंदाज भी निराला ही था। कार्यक्रम में पदस्थापना अधिकारी सुधीर दुगड़ ने नये अंदाज में अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव रो.रमेश मोदी, सलाहकार दिलीप सिंह, ट्रेनर सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना, निवर्तमान अध्यक्ष रो.आर.के.सिंह, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, संयुक्त सचिव आनन्द दमानी, अध्यक्ष निर्वाचित पुनीत सक्सेना, सार्जेन्ट एट आम्र्स हिमांशु जैन,फैलोशिप निदेशक सरिता दुगड़, निदेशकों में रमेश मेहता, मनोज मुर्डिया, कपिल लोढ़ा, के. एस. राठौड़, सुनील लढ़ा, उपाध्यक्ष सुधीर दुगड़, को शंखनाद के साथ पदस्थापित कराया। कार्यक्रम में गुप्ता ने सत्र के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारम्भ में बच्चों ने पॉल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। ईश वंदना पूनम मोदी ने प्रस्तुत की। अंत में रमेश मोदी ने धन्यवाद दिया।