सावन आया नहीं, पहले ही झूमा दिया
Udaipur. सोमवार को गुरु पूर्णिमा के बाद मंगलवार से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। श्रावण यानी सावन मास बरखा का प्रतीक है। श्रावण मास का स्वागत में सोमवार को शहर में रिमझिम हुई जो रह रहकर बरसती रही और श्रावण के आने का संदेश देती रही। देर शाम आठ बजे बाद रिमझिम मूसलाधार में बदल गई।
सुबह से उमस से परेशान शहरवासियों को तेज बारिश की उम्मीद थी लेकिन दोपहर बाद हुई रिमझिम से कुछ राहत अवश्यक मिली फिर भी आनंद नहीं आ पाया। देर शाम जाकर झिरमिर तेज बरखा में बदल गई। श्रावण मास भगवान शिव का मास माना जाता है। शिव मंदिरों में पूरे मास भक्तोंल की रेलमपेल रहेगी। रविवार को भी दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया।
कैचमेंट क्षेत्रों में फिलहाल अच्छी बारिश नहीं होने के कारण अभी झीलों के जल स्तनर में हालांकि खासी बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन सावन में झीलों के भर जाने की झीलप्रेमी कयास लगा रहे हैं।