Udaipur. गुरुजनों की पूजा-अर्चना एवं विशेष तौर से इस अवसर पर गुरुजनों को याद करने का पर्व गुरु पूर्णिमा सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। जीवन का सर्वस्व गुरु के चरणों में अर्पण करने जैसी आस्था और श्रद्धा के साथ पहुंचे भक्तों को गुरु मंत्र मिले।
सुबह से आश्रमों, मंदिरों में भक्तों, श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी था। शहर के अस्थल मंदिर में महंत रासबिहारी शरण, फतह स्कूल के सामने निरंजनी अखाड़ा स्थित बालाजी मंदिर में महंत सुरेश गिरी, सत्यानारायण मंदिर, बाईजीराज कुंड मंदिर, खास ओदी, कोर्ट चोराहा स्थित राधेश्याम मंदिर, गुलाबबाग स्थित हरिहर आश्रम, बड़ा रामद्वारा सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचे भक्तों को महंतजनों ने कंठी प्रदान कर गुरु मंत्र दिया। इससे पूर्व मंदिरों में देव प्रतिमाओं की विशेष पूजा अर्चना की गई। जैन स्थानकों में भी साधु संतजनों ने श्रावकों को विशेष प्रवचन दिए।