सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग बॉडी व एक्जीक्युटिव बोर्ड की बैठक
वर्ष 2013-2014 के कार्यक्रम प्रस्ताव स्वीकृत
Udaipur. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग बॉडी व एक्जीक्युटिव बोर्ड की बैठक मंगलवार को गोआ के पणजी में राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्यपाल ने राज्यों में अधिकाधिक कार्यक्रम करने व नई प्रतिभाओं को अवसर देने की बात कही।
बैठक में केन्द्र के वर्ष 2013-2014 के कार्यक्रम प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। इसके अंतर्गत उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्रइ, गोवा व केन्द्रशासित प्रदेशों में गुरु-शिष्य परंपरा ’उत्तराधिकार‘ के तहत कला का शिक्षण प्रशिक्षण, नाट्य प्रोत्साहन योजना में उदयपुर में रंगशाला, पारम्परिक नाट्य समारोह, बहुभाषी नाट्य समारोह, नाट्योत्सव तथा लोक नाट्य समारोह, महाराष्ट्र में लोक तरंग, गोवा में लोकोत्सव, गुजरात के गांधीनगर में वसंतोत्सव, सदस्य राज्यों में पारंपरिक समारोह के तहत गुजरात में डांग दरबार, गोवा में गणेशोत्सव, दमण में नारियल पूर्णिमा, दादरा नगर हवेली में तारपा उत्सव का आयोजन उल्लेखनीय है।
बैठक में ही गुजरात के मोढेरा के सूर्य मंदिर तथा गोवा के मार्दोल, महाराष्ट्रग तथा दमण में शास्त्रीय नृत्य समारोह, गोवा में चित्रांकन, बाधित बालकों का उत्सव उडा़न, राजस्थान व गोवा के जिलों में पश्चिमालाप यात्रा के आयोजन पर सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि केन्द्र सदस्य राज्यों के कला व संस्कृति विभाग, केन्द्रीय तथा राज्य की संगीत, साहित्य व ललित कला अकादमी के साथ विभिन्न कार्यशालाओं व शिविरों का आयोजन करेगा। इसके अलावा केन्द्र द्वारा रचनाशील छायाकारों के लिये फोटोग्राफी वर्कशॉप, मुंबई में काला घोडा़ उत्सव के अलावा संस्कृति मंत्रालय के योगदान से जम्मू व कश्मीर की कला व संस्कृति पर आधारित समारोह, सदस्य राज्यों की युवा कला प्रतिभा को सम्मानित करने के लिये युवा प्रतिभा पुरस्कार योजना, पूर्वोत्तर राज्यों की कलाओं से युक्त ऑक्टेव का आयोजन करेगा।