udaipur. आईआईएम यू की ओर से वार्षिक आयोजनों की कड़ी में 3 अगस्त को सिटी पैलेस में दूसरी लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोगों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है ताकि वे पैनल डिस्कशन के माध्यम से मुख्य विषयों पर अपने विचार रख सकें।
उद्घाटन सत्र सिटी पैलेस के दरबार हॉल में होगा। इसमें वक्ताओं के रूप में मार्ट के सीईओ एवं रुरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप बोम्बे डाइंग के सीईओ देबाशीष पोद्दार भाग लेंगे।
गत वर्ष पैनल के विशेषज्ञों ने व्यापार में योजनाओं और उनके एग्जीक्यूशन पर अम्ब्रेला थीम के तहत चर्चा की थी। इनोवेशन और एग्जीक्यूशन के बीच एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया रि डिजाइन और अथवा बदलाव की है। अगर वर्तमान सिस्टम रिडिजाइन किया हुआ हो तो इनोवेशन को शामिल किया जा सकता है।
पैनल डिस्कशन के जरिये इस आयोजन में शहर से ग्रामीण केन्द्र बिन्दुओं पर विचार, लीडरशिप के बदलते आयामों पर चर्चा की जाएगी। भारतीय कम्पीटिशन आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे वहीं एग्जिम बैंक के सीएमडी टीसीए रंगराजन एजिस ग्लोबल के सीईओ संदीप सेन आदि भी हिस्सा लेंगे। आईआईएमयू के निदेशक प्रो. जनत शाह ने बताया कि ऐसे आयोजनों में उदयपुर की वेदांता हिन्दुस्तान जिंक, आरएसएमएम ने ऐसे लीडरों को आईआईएमयू में लाने में विशेष सहयोग दिया है।