चिकित्सा शिविर में 60 रोगियो का हुआ उपचार
Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में गठिया एवं जोड़ों के दर्द रोग निवारण चिकित्सा शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने कहा कि गठिया के रोगी अधिक खटाई, इमली, अमचूर, अचार, नमकीन, कचोरी, समोसे एवं गरिष्ठ भोजन से बचते हुए दिन में सोने से बचें।
उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में वायु का प्रकोप होने से एवं वायु में व्याप्त नमी के कारण जोडो के दर्द व गठिया के रोगियों को बहुत दर्द होता है। साथ ही हल्के व्यायाम के साथ नित्य रात्रि मे सोते समय दूध का सेवन करने से व भूख लगने पर भोजन करने से एवं सहजना एवं रास्ना का काढा में एरण्ड का तेल का प्रयोग कर इन रोगो से बचा जा सकता है। शिविर में 60 रोगियों को परामर्श कर निशुल्क औषधि वितरित की गई।
में एक 17 साल का लडका हु. मेरे घुटनों और हिप जोइन्ट में दो सालों से बोहोत दर्द होता है . कृप्या कोई इलाज बता दिजिये. में आपका आभारी रहूँगा….धन्यवाद
कृप्या इलाज मुझे यहाँ मेल करें:-
singhvicky0786@gmail.com