Udaipur. पचास लाख से अधिक ग्राहकों को कई वर्षो से निरन्तर बेहतर एंव संतोषप्रद सेवाएं दे रही बजाज ऑटो लि. ने उदयपुर डीलर एडवांस टेक ऑटो मोबाइल्स प्रा.लि. के साथ ग्राहकों को अधिक बेहतर सुविधाओं, सेवाओं तथा अपने उत्पाद को बेहतर तरीके से समझाने तथा ऑटो उत्पादों के प्रमोशन के लिए टाऊनहॉल परिसर में ग्राहक मेले का आयोजन किया।
मेले मे ऑन स्पॉट बुकिंग, फाइनेंस, तुरन्त डिलीवरी, एक्सचेंज ऑफर, फ्री टेस्ट ड्राइव सहित कई आकर्षक ऑफर के साथ ही कंपनी के विभिन्नस नए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया जिसे ग्राहकों ने काफी सराहा। उदयपुर में सुन्दरवास स्थित एडवांस टेक ऑटों मोबाइल्स प्रा. लि. की निदेशक मोनिका सुखवाल ने बताया कि मेले में बजाज ओटों से जुडे पुराने ग्राहकों के साथ ही नए ग्राहकों ने रुचि के साथ भाग लिया तथा मेले में उपलब्ध एक्सचेंज, फाइनेंस आदि सुविधाओं की जानकारी ली। सुखवाल ने बताया कि बजाज कंपनी ने यह मेला अपने ऑटो उत्पादों के प्रमोशन के लिए आयोजित किया जिसमें मुख्या रूप से आर ई 445 के 3 डीजल मॉडल के साथ 2 एलपीजी और 1 पैट्रोल मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया।
बजाज ऑटो लि. कंपनी की एरिया मैनेजर एवं मार्केटिंग मैनेजर सुरभि छाबडा़ ने बताया कि बजाज ऑटो लि. कई वर्षो से अपने ग्राहकों को संतोषप्रद सेवाएं दे रहा है। इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई में ग्राहको को कम दर पर ज्यादा बचत हो इसके लिए आर ई 445 आटो को और अधिक सुविधाजनक व बेहतर माईलेज के साथ बाजार में उतारा गया है। उन्होने बताया कि नये मॉडल में उपभोक्ताओं को 40 कि.मी. का माइलेज मिल पायेगा। मेले में ऑन स्पॉट बुकींग कराने वाले 2 ग्राहको एवं 4 अन्य ग्राहकों को तुरन्त डिलीवरी बजाज ऑटो लि. व एडवांस टेक ऑटो मोबाइल्स प्रा. लि. के अधिकारियों द्वारा बुके व शॉल ओढाकर चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर ऑटो यूनियन के संभागीय अध्यक्ष मोहम्म्द सईद सक्का व मंत्री राजकुमार श्रीमाली ने लक्की ड्रॉ निकाला। दिन भर चले ग्राहक सम्मेवलन में मनोरंजन के लिए नृत्य एवं मैजिक शो का भी आयोजन किया गया।