सड़कों पर पानी ही पानी
सीसारमा 4 फीट चली
Udaipur. श्रावण मास के पहले ही दिन से मानसून की सक्रियता के चलते गुरुवार को शहर में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे की तेज और फिर रह रहकर मध्यम बारिश में शहर थम सा गया। शाम तक रह रहकर बारिश होती रही। शाम 6 बजे तक 33 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
शहर के अमूमन पानी भर जाने वाले इलाकों उदियापोल, देहलीगेट, शक्तिनगर, अमल का कांटा, अश्विनी बाजार, मुखर्जी चौक, हाथीपोल आदि क्षेत्रों में एक-दो फीट तक पानी भर गया। दुपहिया वाहनों ने तो हमेशा की तरह जवाब दे ही दिया। स्कूली बच्चों के छुट्टी का समय होने से वे भी भीगते हुए घर पहुंचे। कुछ को अभिभावक छाता लेकर लेने स्कूल पहुंच गए तो दूर वाले स्कूलों के बच्चे ऑटो के कारण अटके रहे।
इससे पहले सुबह से हालांकि मौसम सुहाना था। दोपहर 12.30 बजे करीब घनी घटाएं घिर आईं। अंधेरा छा गया। धीरे धीरे शुरू हुई अचानक मूसलाधार में बदल गई। वाहनचालकों को लाइट लगानी पड़ी। फतहसागर पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं लोगों ने बारिश में भीगकर भी काफी लुत्फ़ उठाया। बिजली की आवाजाही कुछ देर के लिए हुई।