Udaipur. नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शहरकोट अन्दर के 36 पट्टे वितरित किये गए। निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया व महापौर रजनी डांगी ने पट्टे वितरित किये।
कटारिया ने कहा कि पुश्तैनी मकानों में रहने वाले लोगों के पास अपना मकान कहने का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं था। आज वे पट्टे के रूप में यह अधिकार हासिल कर रहे हैं जो उनके जीवन का सुखद अवसर है। डांगी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पट्टे वितरित किये गये है उनमें कमलावाडी, रावजी का हाटा, कैलाश नगर, धोलीबावडी, मोली चौहट्टा, हाथीपोल, सूरजपोल, सिन्धी बाजार, धानमण्डी, खेरादीवाडा, कुमावतपुरा, झीणीरेत, मोती चौहट्टा, ओडपाडा़, कांजी का हाटा आदि क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पट्टे बनने की प्रक्रिया अभी चल रही है और ज्यों-ज्यों पट्टे तैयार हो रहे है उनका वितरण भी किया जा रहा है।