महिलाएं व अन्य घायल
Udaipur. शहर के भंडारी दर्शक मंडप की दीवार से लगी हुई चेटक सर्किल स्थित दुकानों के छज्जों के नीचे सो रहे एक परिवार पर छज्जा गिर गया। इससे महिलाएं घायल हो गई वहीं एक बच्चे की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार दुकानों की जर्जर अवस्थाज निगम की नजरों में ही कभी नहीं आई। उधर निगम के जिम्मेसदारों का कहना है कि किसी ने कभी शिकायत ही नहीं की। दुकानों के बाहर वागरिया जाति का एक परिवार सो रहा था। अर्धरात्रि में छज्जा नीचे आ गिरा जिससे मीठालाल, उसकी पत्नी तुलसी, वृद्धा आदि घायल हो गए। वहीं उसका पुत्र करण की मौत हो गई। सूचना मिलने पर हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।