अर्थ सम्वाद और लीडरशिप सम्मिट जैसी उपलब्धियां दर्ज की अपने खाते में
Udaipur. देश के विकास को उन्नति की ओर ले जाने वाले विश्वस्तरीय व्यक्ति बनाने के लक्ष्ये को लेकर दो वर्ष पूर्व स्थापित आईआईएम उदयपुर (IIMU) ने आज दो वर्ष पूरे कर लिए। पायोनियर बैच के एक छात्र विशेष तौर से दूसरी वर्षगांठ मनाने यहां पहुंचे।
ठीक दो वर्ष पूर्व 27 जुलाई 2011 को आईआईएम यू की स्थापना हुई थी। प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अधिक उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रयास करने की आईआईएम की विरासत को आईआईएमयू (IIMU) आगे ले जा रहा है। दो वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को आईआईएम परिसर में उत्साह से भरे छात्रों और उतने ही उत्साह से परिपूर्ण निदेशक प्रो. जनत शाह ने आज प्रशासनिक कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच केक काटकर दूसरी सालगिरह मनाई। दूसरी वर्षगांठ का महत्वंपूर्ण हिस्सा बनने के लिए यहां के पायोनियर बैच के अभिनंदन घोष विशेष तौर पर मुंबई से यहां आए। आईआईएम यू ने इस दो वर्ष के छोटे से कार्यकाल में अर्थ संवाद और लीडरशिप सम्मिट जैसे आयोजनों से कॉर्पोरेट जगत में अपनी महत्ता सिद्ध की है।