जिला कलक्टर को ज्ञापन
Udaipur. पदोन्नतियों में कमियों एवं पदस्थाथपन को लेकर हुई अनियमितताओं पर विभिन्न शिक्षक संघों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शिक्षा उपनिदेशक के खिलाफल जिला कलक्ट र को ज्ञापन दिया गया।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि हाल ही में तृतीय वेतन श्रृखंला से द्वितीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों की पदोन्नति की सूचियां जारी की गई थी। इन सूचियों को शिक्षा उपनिदेशक सीता शर्मा ने 27 जुलाई को जारी कर 28 जुलाई को रात्रि में 10 बजे कार्यालय के बाहर सूचियां चस्पा करवा दीं। सोमवार को पदोन्नत होने वाले शिक्षक आदेश की प्रतिक्षा में इधर-उधर घूमते रहे। विभाग ने 3429 शिक्षकों को पदोन्नत किया। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़, राजसमंद जिले में कार्यालय द्वारा सूचियां नहीं पहुंचाई गई और नहीं इन सूचियों को नेट डाला गया और कार्यालय में सही ढंग से जवाब देने वाला भी कोई नहीं था। शिक्षक परेशान होते रहे।
राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष भोमसिंह चुण्डावत ने बताया कि हाल ही में जारी सूचियों में विधवा परित्यक्ताय, एकल महिला तथा गंभीर रोगी से ग्रस्त शिक्षकों का भी ध्यान नहीं रखा गया। पूर्व में पातेय वेतन पद पर स्थापित माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों को दुरस्त विद्यालय में लगाया गया, जबकि उसी विद्यालय में व उसी पंचायत में रिक्त पद होते हुए भी दुरस्त विद्यालय में लगाया गया। जिले में रिक्त पद होते हुए जिलाबदर किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वया, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अरविन्द व्यास, पंचायतराज शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेरसिंह, जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता आदि मौजूद थे।