Udaipur. रोटरी क्लब हेरिटेज ने आज अपना चार्टर डे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडग़ांव में स्कूली बच्चों के बीच विविध आयोजनों के साथ मनाया। इस अवसर पर नशा निवारण एंव जल संरक्षण पर वार्ता के साथ ही दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों का दंत चिकित्सक डॉ. मनु बंसल के नेतृत्व में दंत परीक्षण किया गया।
विशिष्टब अतिथि डॅा. पी. सी. जैन ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण हमें विरासत में मिला है जिसका हमें भरपूर उपयोग करना चाहिए। प्राचीनकाल में राजस्थान के हर किले व इमारतों में जल संरक्षण किया जाता था। उस विरासत को बनाये रखने व उसमें वृद्धि करते हुए वर्ष से प्राप्त हो रहे जल का सदुपयोग करते हुए अपने मकानों में जलसंरक्षण का कार्य कराना चाहिए। क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने बताया कि क्लब ने गत दो वर्षों के दौरान सीसारमा स्थित राजकीय विद्यालय में जल संरक्षण का कार्य करवाया जिस कारण वहंा लगे हेण्डपम्प में 12 महीनें पानी की उपलब्धता निरन्तर बनी हुई है। सचिव राहुल भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर नशा निवारण के लिए बच्चों को नशे पर आधारित लघु फिल्म ‘एक गुटखे से चार की मौत’ दिखायी गई तथा उन्हें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। प्रारम्भ में प्रधानाचार्य प्रवीण मेहता ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् दंत चिकित्सक डॅा. मनु बंसल के नेतृत्व में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के 208 बच्चों के दातों की जांच की गई तथा पतंजलि चिकितसालय नाथद्वारा के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को टूथपेस्ट वितरीत किये गये। कार्यक्रम में सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना, राजेश भटनागर, संजीव जोधावत,विमल डागलिया, अतुल चण्डालिया, नरेन्द्र शर्मा, नितिन गट्टानी, विपुल कौशिक, निलेश बंसल, हितेश बंसल, अनुभव लाडिया, दीपक सुखाडिय़ा, वसन्त खमेसरा, ऋषि कोठारी, दीपक भंसाली उपस्थित थे।