पेसिफिक के सनल ने प्रस्तुत किए शोध
Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र सनल के. नायर ने अपने पहले ही वर्ष में 11 से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति/प्रकाशन कर रिकार्ड कायम किया है। नायर के 5 शोध राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में तथा 9 शोध आईआईएम, आईआईटी के सेमिनारों में प्रकाशित हुए हैं।
फेकल्टी को ऑर्डिनेटर प्रो. हर्षिता श्रीमाली ने बताया कि अक्टूशबर 2012 से आरंभ सत्र जुलाई 2013 तक 10 माह की अवधि में एमबीए के पहले वर्ष में किसी छात्र द्वारा 14 शोध पत्रों की प्रस्तुति कीर्तिमान है। उन्होंबने बताया कि अमूमन ये प्रकाशनकर्ता या प्रस्तुकर्ता संकाय सदस्य ही होते हैं लेकिन पेसिफिक के छात्र ने यह कार्य कर सभी को गौरवान्वित किया है।