Udaipur. अब किसी से घर में कोई भी काम कराना भी आसान नहीं रहा। बिजली फिटिंग करने के बहाने आया एक मिस्त्री घर मालिक को लाखों का चूना लगा गया। सूरजपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई कर ऐसे ही एक मिस्त्री को बुधवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार शहर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए डिप्टी दयानंद सारण ने सूरजपोल वृत्ताधिकारी बोराजसिंह भाटी के नेतृत्व में एएसआई फतहसिंह, मोहम्मद अख्तर श्यासमसुंदर की टीम गठित की और कार्रवाई की। इन्होंने गोसिया कॉलोनी निवासी संजू राही को पकड़ा। पहले उसने चोरी से इनकार किया लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने गत दिनों एक मकान में चोरी करना मंजूर कर लिया। बताया गया कि वह बिजली का काम करता है। उसने अपने पड़ोसी मोहम्मद हुसैन के घर लाइट का काम किया था। वहां कमरे में रखी नकदी और गहनों पर उसकी नजर पड़ गई। उसने काम अधूरा छोड़ दिया। वापस बुलाने पर वह रात्रि में घर पहुंचा और काम करने के दौरान ही सवा लाख रुपए नकद व अन्य गहने चुरा लिए और अपने घर आ गया। पुलिस ने उससे एक लाख रुपया व कुछ गहने बरामद किए हैं। पूछताछ जारी है।