Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय उदयपुर, के संघटक गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से बड़गांव के मानपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र पर स्तनपान दिवस का आयोजन हुआ।
मानव विकास एवं पारिवारिक संबन्ध की वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. इन्द्रा अहलावत ने स्तनपान के मनोसामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्टन अतिथि डॉ. पूनम पोसवाल उप अधीक्षक, पन्नामधाय जनाना चिकित्सालय ने स्तनपान के दौरान होने वाली कठिनाइयों पर व्याखान दिया। खाद्य एवं पोषण वैज्ञानिक और इकाई समन्वयक प्रोफेसर शशि जैन ने धात्री माताओं के आहार तथा मां के दूध की पोषण गुणवत्ता पर चर्चा की। कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक प्राध्यापिका गायत्री तिवारी ने स्तनपान संबंधी भ्रान्तियों का उल्लेख करते हुए उनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा करवाया। प्रदर्शनी लगाई गई। संयोजन में शिप्रा चेलावत, पूनम ढाका, रूचि गलुंडिया, उर्वशी पारीक तथा संतोष व्यास का सराहनीय सहयोग रहा।