ईद पर थिएटर डिप्लोमा होगा शुरू
Udaipur. टीवी धारावाहिकों में सबसे पहले ख्याति अर्जित करने वाले महाभारत और चाणक्य के मुख्य अदाकार युधिष्ठिर (गजेन्द्र चौहान) और विष्णु गुप्त (डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी) सहित अन्य कलाकार 8 अगस्तो को झीलों की नगरी में आएंगे। वे यहां राजस्थान विद्यापीठ द्वारा थिएटर डिप्लोमा के तहत कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे।
उद्घाटन समारोह 8 अगस्त को टाऊनहॉल स्थित सुखाडिया रंगमंच पर सांय 5 बजे होगा। कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि थिएटर एज्यूकेशन के डिप्लोमा कोर्स प्रताप नगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में चलेगा। इसमें बडे़ अभिनेता, टीवी कलाकार तथा रंगमंच से जुडे़ कलाकारों को बुलाकर विद्यार्थियों को थिएटर की बारीकियां तथा प्रयोगात्मक जानकारी दी जाएगी। विशेष बात यह कि इसमें आयु सीमा का कोई मापदण्ड नहीं है। कोर्स संयोजक डॉ. सुनीता सिंह ने बताया कि 3 माह के यह कोर्स इसी माह से शुरू हो जाएगा। 13 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति इसमें प्रवेश ले सकता है।
इनकी दी जायेगी जानकारी : क्रिएटिविटी, कॉर्डिनेशन, लीडरशिप, प्रजेन्टेशन, स्किल, डिजिटल कॉर्डिनेशन, टीम वर्क, इम्पूविंग इमेजिनेशन।
क्या होगा फायदा – इसमें लेकसिटी के युवाओं को बॉलीवुड में जाने का मौका मिलेगा। देश के मानचित्र पर उदयपुर का नाम भी छात्र रोशन करेंगे। पर्यटन नगर होने से बॉलीवुड के कलाकार ज्यादा रुचि लेंगे।