Udaipur. स्वाराज यूनिवर्सिटी में 7 से 11 अगस्त तक ओएसिस गेम्स का आयोजन किया जाएगा। ओएसिस गेम्स एक सामाजिक तकनीक है जो ब्राजील से आई है। यह लोगों के समूह को अपने समाज के लिए कुछ सपने बुनकर उन्हें हकीकत में बदलना सिखाती है। जैसे पब्लिक स्क्वेयर, कोई मैदान या कोई सजीत में गार्डन। यह योजनाएं बनाने और उन पर क्रियान्वयन करने का एक संयुक्त प्रयास है।
युवा इनमें अपनी स्किल्स , अपने पैशन, अपने क्वेश्चंस या और किसी भी तरह के रिसोर्स के जरिये शेयर कर सकते हैं।अपने दिमाग, दिल और हाथों को तैयार कर यहां आने के लिए युवाओं का स्वासगत है। ये गेम्सग उनके लिए सार्थक सिद्ध हो सकती है जो सामाजिक एन्टरप्रेन्योरशिप में विश्वास रखते हैं या क्रिएटिव एक्टिविज्म, जमीनी हकीकत, स्वस्थ समाज बनाने की धारणा लिए वैकल्पिक शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं। सारे गेम्स हिन्दी में होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए तपोवन स्थित यूनिवर्सिटी कैम्पस में संपर्क किया जा सकता है।