बनेगी मेवाड़ राज्य संघर्ष समिति
सांसद वीपी सिंह एवं मनोहरसिंह कृष्णावत बने अगुवा
Udaipur. अलग तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा के साथ ही देश भर में छोटे राज्य बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। राजस्थान में भी मेवाड़ को अलग से राज्य बनाने की मांग उठ गई है और इसकी वकालत की है।
प्रदेश से राज्यसभा के सांसद वीपी सिंह ने उन्होंने कहा कि मेवाड़ एक जनजाति बहुल क्षेत्र है और आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए मेवाड़ को पृथक राज्य बनाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेवाड़ राज्य संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा जो संभाग भर में सर्व समाज के लोगों को अपने साथ जोड़कर आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगा द्य संभाग भर में अलग राज्य की मांग को लेकर जन आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संभाग के प्रबुद्धजनों के पास होगी। उन्होंने मेवाड़ के सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने पदों से त्याग पत्र दे कर इस आन्दोलन में जुटें। शनिवार को आगे की रणनीति तय करने के लिए सर्व समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। शिक्षाविद मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि मेवाड़ के अधिकारों का हमेशा हनन हुआ है और इसको रोकने के लिए अलग राज्य आवश्यक है। मेवाड़ एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और इसको आगे बढा़ने के लिए आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनवाया जाएगा।