वीपी सिंह समिति संयोजक
Udaipur. मेवाड़ को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसमाजों के प्रतिनिधियों ने सहमति देते हुए मेवाड़-वागड़ संघर्ष समिति का गठन किया है। समिति का संयोजक राज्य सभा सांसद वी. पी. सिंह को बनाया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने कहा कि मेवाड़-वागड़ को राज्य बनाने के लिए उदयपुर से जनआंदोलन की शुरुआत होगी। इसमें संभाग भर के सर्व समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेवाड़ को अलग से राज्य बनवाने के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ेगा और इसमें सभी समाजों को सामाजिक और आर्थिक सहयोग के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलना होगा। अभी तो संघर्ष का आगाज है। इसके लिए केंद्र में आवाज मजबूत करनी होगी। मेवाड़ के सभी जन नेताओं को भी इसमें शामिल होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र समिति के संरक्षक और संभाग भर में समितियों का गठन किया जाएगा जो आन्दोलन की रूपरेखा तय करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षाविद मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि आज से आंदोलन का आगाज हो गया है द्य सभी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और उनके सहयोग से समिति कार्य करेगी। बैठक में बालूसिंह कानावत, तेजसिंह बांसी, ओंकारसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह जगत, वैद्य शिवनारायण व्यास, सत्यनारायण चौबीसा, भारत शर्मा, डॉ ओ पी महात्मा ,कैलाश शर्मा, चंद्रवीरसिंह जगतपुरा, विजयसिंह कच्छावा, कमलसिंह सहित सैंकड़ो समाजजन मौजूद थे। शनिवार को संयोजक वीपी सिंह शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर सुझाव लेंगे।