Udaipur. लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव अगले शुक्रवार यानी 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्थानकों पर साज सज्जा का कार्य शुरू हो गया है।
सर्वऋतु विलास, पिछोली, कंवरपदा, गणेशघाटी, गुलाबबाग बावड़ी, महासतिया सहित अन्यस स्थाऋनकों पर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। स्थाहनकों पर रंग रोगन, फर्रियां लगाई जा रही हैं। रोशनी की जाएगी। पिछोली स्थित स्थादनक के सेवक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव के श्रृंगार की तैयारी के लिए केसरिया वागा अन्तिम चरण में है जो जन्मोत्सव पर श्रृंगार कराया जाएगा। आज केसर का श्रृंगार कराया गया और भव्य आरती हुई।