Udaipur. ‘मतदान केन्द्र पर मनोनित कार्यकर्ता प्रभारी ही नहीं अपितु चुनावी रणनीति में भाजपा का वह सैनिक है जो अपने हरावल दस्ते के साथ सम्पूर्ण शक्ति एवं ताकत के साथ व्यूह रचना रचकर विरोधियों को नेस्तानाबूत करता है।
ये विचार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने व्य्क्ता किए। वे शनिवार को पार्टी कार्यालय में मतदान केन्द्र प्रमुखों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हों ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए सामान्य नहीं अपितु असाधारण है क्योंकि वे पार्टी की रीढ़ की हड्डी है जिनके परिश्रम से नेता और विचारधारा की विजयश्री होती है। ऐसे समस्त कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करना भी नेतृत्व एवं संगठन का नैतिक दायित्व है। उन्हों्ने कहा कि आमजन को मतदान के प्रति आग्रह करते हुए देश एवं राज्य की ज्वलंत समस्याओं की दोषी कांग्रेस सरकार के बारे में भी घर-घर जाकर बताएं।
सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधायक वन्दना मीणा ने भी मतदान केन्द्र प्रभारियों को दायित्व एवं कर्त्तव्य के प्रति विचार व्यक्त किये। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के चारों मण्डल अध्यक्ष गिर्वा के तख्तसिंह शक्तावत, बड़गांव के भैरूसिंह देवड़ा, सरदार पटेल के भंवर पालीवाल, पं. दीनदयाल उपाध्याय के शंभूलाल जैन ने अपने-अपने मण्डल के मतदान केन्द्र की अब तक की व्यवस्थाओं के वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा बीएलए प्रभारी तख्तसिंह शक्तावत ने बताया कि आज 201 में से 185 बूथ प्रभारी उपस्थित थे जिनका शिक्षण-प्रशिक्षण विभिन्न वक्ताओं द्वारा किया गया। सम्मेलन का प्रारम्भ जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा के गीत के पश्चात् माल्यार्पण एवं विभिन्न सत्रों से पूर्ण करते हुए अंत में राष्ट्रगीत के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का संयोजन जिला उपाध्यक्ष गणेश व्यास ने किया एवं आभार जिला मंत्री फूलसिंह मीणा ने दिया।