स्तनपान सप्ताह का तीसरे दिन
Udaipur. रोटरी क्लब द्वारा आयेाजित स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन बेदला स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीण व आगंनवाड़ी महिलाओं की उपस्थिति के बीच आज भावनगर गुजरात से आये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविल ने स्तनपान का महत्व बताते हुए डमी शिशु स्तनपान का सजीव प्रदर्शन कर उसकी विधि समझाई।
डॉ. गोविल ने महिलाओं का आव्हान किया कि यदि आप अपने शिशु को बिना किसी रोग के लम्बी उम्र देना चाहते हे तो उसे स्तनपान आवश्यक रूप से करायें। बाल रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन ने बताया कि शिशु के जन्म के छ: माह तक माता सिर्फ अपना ही दूध पिलायें और उसके बाद शिशु को पूरक आहार दें। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से क्लब लगातार स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागृति लाने का प्रयास कर रहा है। उन्हेानें बताया कि अब धीरे-धीरे महिलाएं कार्यक्रमों में नि:संकोच स्तनपान संबंधी प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त कर रही है जो जनजागृति का ही परिणाम है।
इस अवसर पर डॉ. पूजा छाबड़ा व डॉ. कल्पेश जैन ने महिलाओं से स्तनपान संबंधी प्रश्न पूछे व उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। इस अवसर पर सही उत्तर देने वाली महिलाओं ललिता वैष्णव, पुष्पा मेनारिया, शान्ता मेनारिया, हेमलता शर्मा, चोसर मेनारिया, ममता चोहान, लक्ष्मी गमेती, उषा व्यास, देऊ गायरी को पुरस्कृत किया गया। समन्वित ग्रामीण विकास की सचिव हर्षा शर्मा ने महिलाओं में आ रही जागृति के लिए महिलाओं के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। रोटरी क्लब उदयपुर सचिव सुरेन्द्र जैन ने अंत में धन्यवाद दिया। सुभाष सिंघवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।