380 ने कराया इलाज व जांचें
बोन एण्ड जोइन्ट डे पर आयोजन
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर, विज्ञान समिति,उदयपुर आर्थोपेडिक सोसायटी एंव चितरंजन मोबाईल सर्जिकल यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में बोन एण्ड जोईन्ट डे पर आज अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में परिसर में एक विशाल नि:शुल्क अस्थि रोग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 380 रोगियों ने अपना इलाज एंव जांचे करायी।
शिविर में 80 से अधिक विशष विशेषज्ञ चिकित्सक, रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एंव नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवायें दी। शिविर में विकलांगों को महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से ट्राईसिकिलें भी वितरीत की गई। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि शिविर में 380 रोगियों ने अपना ईलाज एंव जांचे नि:शुल्क करायी। शिविर में रोगियों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट, डाईटीशियन, फिजिशियन पेनक्लिनिक एनस्थेसिया विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें भी उपलब्ध करायी गई वहीं रोगियों के लिए बोन मिनरल डेनसिटी मशीन न्यूरोपेथी के लिए वाई ब्रो थर्म,मोटापा जांच के लिए बोनमास इंडेक्स मशीन, रक्त, ईसीजी आदि मशीनें लगाकर उनकी जांचें की गई।
उदयपुर आर्थोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॅा.बी.एल.कुमार एंव सचिव डॅा. अनुराग तलेसरा ने बताया कि शिविर में सभी रोगियों को एक लाख से अधिक मूल्य की दवाएं निशुल्क प्रदान की गई। विज्ञान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॅा. एल. एल. धाकड़ ने कहा कि बोन एण्ड जोईन्ट डे के अवसर पर प्रतिवर्ष इस प्रकार के शिविर के आयोजन की निरन्तरता बनी रहे। समारोह में शिविर में सहयोग देने वाले सभी सेवा सहयोगियों को क्लब की ओर से पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, पी. एल. पुजारी, साधना मेहता, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, गणेश डागलिया सहित अनेक सदस्यों ने उपरना ओढाकर सम्मानित किया। संचालन सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने बताया किया। प्रारम्भ में रविन्दनाथ टैगोर मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॅा. एस. के. कौशिक ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन, मेडीकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, महावीर इंटरनेशनल, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, उदयपुर पेंशनर समाज, इनरव्हील क्लब, इंटरेक्ट क्लब आलोक, वरिष्ठ नागरिक परिषद, उदयपुर अणुव्रत समिति,उदयपुर सेवा समिति सहित अनेक संस्थाओं ने सहयोग देकर इसे सफल बनाया।