रोटरी क्लकब के कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा, जच्चा-बच्चा के लिए गुणकारी है स्तनपान
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा स्तनपान सप्ताह के पांचवे दिन आज गृह विज्ञान महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आयोजित वार्ता में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कहा कि नवजात को स्तनपान कराना जच्चा व बच्चा दोनों के लिए गुणकारी है।
महिलाओं में स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता का अब तक अभाव देखा जा रहा है। उन्होंने छह माह की आयु के बाद नवजात को स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार देने पर भी जोर दिया। उन्होनें कहा कि यदि माताएं अपने शिशु को रात्रि को स्तनपान कराती है तो उनमें दूध का स्त्राव बढ़ जाता है। जुड़वां बच्चे होने की स्थिति में माताएं तनाव रहित रहकर एक साथ स्तनापान कराने से दूध का स्त्राव भी बढ़ता है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. अग्रवाल ने शहरी एंव ग्रामीण इलाकों में दुग्धदान करने हेतु जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये पर जोर दिया एंव स्तनपान के लिए मदर मिल्क बैंक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि जब तक हम माताओं को दुग्धदान के प्रति जागरूक नहीं करेंगे तब तक गंभीर बीमार नवजात को बचाया जाना संभव नहीं होगा। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने क्लब द्वारा स्तनपान संबंधी आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र जैन, कृष्णाप्रिया साहू, सुहानी, तृप्ति, निरमा, कपिला जैन, सेजल, गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती सांखला, श्रुति सोलंकी, रेणु मोगरा, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, साधना मेहता, महेश कुमार बंसल सहित अनेक सदस्य एंव अतिथि उपस्थित थे।