जल संसाधन विभाग ने कहा
Udaipur. कल बड़ी तालाब में बुआ-भतीजे के डूबने के हादसे के बाद अब जल संसाधन विभाग ने आमजनों से वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार के बांधों, झीलों, नदी के बहाव एवं जल स्त्रोतों में नहाने न जाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को बड़ी तालाब पर पिकनिक मनाने गए एक परिवार की महिला एवं एक मासूम की डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। इनमें खटीकवाड़ा (सूरजपोल) निवासी दीपेश एवं बेदला निवासी संगीता निमावत डूब गए थे। दीपेश को डूबता देख संगीता उसे बचाने कूद पड़ी। दोनों को वहां मौजूद लोगों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते थे। विभाग ने अपनी अपील में कहा है कि मानसून के दौरान इन स्त्रोतों में आवश्यक जलस्तर में बढो़तरी होने से जनहानि हो सकती है।