शहर में ढाई, सीसारमा में 4 इंच वर्षा
झीलों के लबालब होने का है इंतजार
Udaipur. शुक्रवार मध्यतरात्रि बाद शुरू हुई रिमझिम शनिवार सुबह तक और फिर उसके बाद रह रहकर दिन भर जारी रही। रात भर बारिश चलते रहने से कॉलोनियों व निचले क्षेत्रों में पानी भर गया वहीं झीलों के कैचमेंट क्षेत्रों में बारिश होने से झीलों में भी पानी की आवक हुई। गोवर्धनसागर छलक पड़ा तो बारिश को देखते हुए पीछोला से फतहसागर में पानी छोड़ दिया गया।
हर शहरवासी की उम्मीदों पर टिके इस सावन मास में पहली बार रात भर रिमझिम बारिश हुई। ईद के अवकाश के कारण न सिर्फ घरों में बल्कि बाजार भी अलसाये से ही रहे। अमूमन 9 बजे तक खुल जाने वाले बाजार 11 बजे तक नहीं खुल पाए। उस समय तक रिमझिम बारिश हो ही रही थी। झीलों के कैचमेंट क्षेत्रों में भी अच्छीस बारिश होने के कारण पानी की आवक हुई। सुबह सीसारमा 6 फीट तो दोपहर बाद 5 फीट पर चल रही थी। पीछोला में नौ फीट पानी हो जाने पर स्वरूपसागर के लिंक चैनल गेट सुबह खोल दिए गए जिससे फतहसागर में पानी जाना शुरू हुआ। उधर नांदेश्वर चैनल भी एक फीट पर चल रहा है जिसका पानी भी फतहसागर में आता है।
शहर के निचले इलाकों और कॉलोनियों बसंत विहार आदि में सतोरिया नाले के उफान पर आने के कारण पानी भर जाने से लोगों को गत वर्षों की तरह एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है।