हर्षोल्लास से मनाई ईद
Udaipur. रहमतों के माहे रमजान के बाद शहर में मुस्लिम समुदाय ने शनिवार को ईद धूमधाम से मनाई। सुबह मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। अर्द्धरात्रि से सुबह तक जारी रिमझिम बारिश में रोजेदारों ने नमाज अदा की।
बारिश के कारण इस बार पलटन मस्जिद में नमाजियों की संख्या काफी कम रही। मस्जिद के बाहर पानी भरी हुई सड़कों में नमाज अदा की। फिर एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी। मोहल्लों की मस्जिदें भरी रही।
सवीना की बड़ी मस्जिद, मल्लातलाई, सज्जननगर, महावतवाड़ी, आयड़ सभी जगह सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच नमाज अदा की गई। इससे पहले सुबह से मुबारकबाद का दौर शुरू हुआ। अकीदतमंदों ने नमाज अदा करने के बाद रिश्ते दारों, परिजनों, परिचितों को मोबाइल, एसएमएस से मुबारकबाद दी।