जिला कलक्टर ने लिये तैयारियों का जायजा, तैयारियां शुरू
Udaipur. स्वाधीनता दिवस पर भण्डारी दर्शक मण्डप में होने वाले मुख्य समारोह में इस बार एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर ने रविवार को तैयारियों का जायजा लेते हुए समारोह को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समारोह में होने वाली आकर्षक मार्च पास्ट एवं सशस्त्र बलों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद यासीन पठान से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंन कार्यक्रम स्थल एवं ग्राउण्ड का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन में योगदान देने वाले स्वाधीनता सेनानियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करने के निर्देश भी अतिरिक्त जिला कलक्टर को दिये। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ को साफ-सफाई, एम्बुलेंस की व्यवस्था रिहर्सल व मुख्य समारोह के दौरान करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि को समारोह सुन्दर एवं आकर्षक बनाने को कहा।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 एवं 15 अगस्त को नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास द्वारा राजकीय भवनों, ऐतिहासिक इमारतों, दरवाजों एवं उद्यानों पर आकर्षक रोशनी की जाएगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह, नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, तहसीलदार भगनवान दास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, एवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता पालीवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एन. बैरवा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।