तीन राजस्व ग्रामों के निवासी पहुंचे कलक्ट्रेट
Udaipur. यूआईटी पेराफेरी में लिए गए राजस्वै ग्राम काया, झाड़ा, अडुवा, किरोड़ा को वापस ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल करने की मांग को लेकर काया के ग्रामवासियों ने भाजपा के नेतृत्व में मंगलवार शाम कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
ग्रामवासियों का आरोप था कि राजनीतिक आधार पर 10 किमी. दूरदराज के गांव-फलों को पेराफेरी गांव में शामिल कर प्रशासनिक व राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आश्चर्य जताया कि बिना किसी नियम या मापदण्ड के मनमर्जी से गांव-फला को पेराफेरी में शामिल कराना एवं अपनी सुविधा के अनुसार तथा भूमाफियों के इशारों पर बीच रास्ते के कई स्थान छोड़कर स्थानीय विधायक के इशारे पर यह नियमों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इन्होंछने तीनों उपरोक्त राजस्व गांवों को पेराफेरी से बाहर निकालने की मांग की। इसी आशय का एक ज्ञापन प्रदर्शनकारियों ने यूआईटी में जुलूस के साथ पहुंचकर सचिव आर. पी. शर्मा को दिया। इस अवसर पर जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, जिला मंत्री फूलसिंह मीणा, मोर्चा जिला महामंत्री सुधीर लट्टा, उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश बरण्डा, पूनमचन्द मीणा, धर्मराज मीणा, लैम्पस अध्यक्ष भगवतसिंह सिसोदिया, काया सरपंच पुष्पा मीणा, वार्डपंच अमरलाल मीणा, लैम्पस डायरेक्टर मोहनसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।