दीक्षा कल्याणक महोत्सव
Udaipur. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ हिरणमगरी से. 3, वर्धमान श्रावक समिति व जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय हिरणमगरी से. 4 के साझे में 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ का दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
हिरणमगरी से. 3 स्थित महावीर भवन से हिरणमगरी से. 4 स्थित जिनालय तक आचार्य कल्याणसागर, राजतिलक सागर (राजा महाराज) तथा मुनि धर्मकीर्ति सागर आदि ठाणा के निश्रा में भगवान नेमीनाथ का बैण्ड-बाजे, घोड़ा-बग्गी के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया जिसमें सैकड़ों धर्मावलम्बियों ने भाग लिया।
आचार्य राजा महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान एक भाई-बहिन ने दीक्षा लेने की भावना व्यक्त की जिस पर वहां हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होनें बताया कि महोत्सव के साथ ही त्रिदिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। महावीर मित्र मण्डल द्वारा नवकार मंत्र का जाप किया गया। राजा महाराज की प्रेरणा से उदयपुर में पहली बार हिरण मगरी से. 3 स्थित महावीर भवन में श्रावकों द्वारा 500 आयम्बिल की तपस्या की जा रही है। हिरणगमरी से. 4 स्थित जिनालय में वरघोड़े के पहुंचने के बाद स्नात्र पूजा पढ़ाई गई। जिनालय के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि वरघोड़े में भाग लेने वालों को नारियल, लड्डू व नगद राशि की प्रभावना वितरीत की गई। प्रियंका भाणावत के 9 उपवास करने पर उनका वर्षीदान तप किया गया। हस्तीमल लोढ़ा ने रथयात्रा के लाभार्थी रहे।
इससे पूर्व कल नेमीनाथ भगवान का जन्मकल्याण महोत्सव सेक्टर 3 स्थित विवेक पार्क में मनाया गया। जिसमें अहमदाबाद से आए महिला मडंल ने भगवान नेमीनाथ के जन्म पर बधाई गीत प्रस्तुत किये। पहले दिन सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप किया गया जिसमें 1500 जोड़ों ने भाग लिया तथा 350 लोगों ने आयम्बिल तपस्या की। प्रथम दिन कार्यक्रम के लाभार्थी हेमन्त-मदनलाल बोहरा थे।