संगठनों, संस्थाओं में मनाया स्वतंत्रता दिवस
Udaipur. शहर के विभिन्नम शिक्षण संस्थातओं, निजी संस्था ओं, संगठनों, गैर शैक्षणिक संस्थादनों में भी स्वiतंत्रता दिवस हर्षोल्लानस से मनाया गया। ध्वकजारोहण हुए। संस्थािओं की कार्यविधियां बताई गई। कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी गई। आईआईएम उदयपुर की ओर से रक्तबदान किया गया।
आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, हिरणमगरी में स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने झण्डारोहण करने के बाद समारोह में कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली है 6 ऋतुओं के देश में रहते है। हम आजादी के बाद भी आजाद नहीं है। जो इस देश का नमक खा रहे हैं, उसका कर्ज अदा नहीं कर रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज में चैम्बर भवन पर अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर यूसीसीआई द्वारा मादडी औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण मार्ग पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्र भारती एकेडमी रामपुरा में संस्था निदेशक विजय प्रकाश विप्लवी ने राष्ट्रध्वज फहराया। समारोह में प्रधानाध्यापिका कीर्ति जोशी, भावना औदिच्य व भावना टेलर ने बालकों से महापुरुषों के आदर्श के प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी।
आईआईएम उदयपुर के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सरोकारों के तहत स्व तंत्रता दिवस पर लायंस क्लेब इंटरनेशनल एवं राजस्थाजन मेडिकेयर के साथ मिलकर रक्तसदान किया। करीब 65 यूनिट रक्तपदान कर विद्यार्थी स्ववयं को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने ध्वजारोहण किया। प्रो. गिल ने बधाई देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व वीर सेनानियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कुलपति ने विश्वविद्यालय में विगत एक वर्ष में किये गये आर्थिक एवं ढांचागत विकास, शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रसार क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इन्हें और मजबूत बनाने की आवश्यकता जताई। संचालन ड़ॉ. गायत्री तिवारी ने किया।
हिन्दुस्तान जिंक में मना समारोह
वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतीय गणतंत्र के 67वें स्वतंत्रता दिवस पर गोपालाकृष्णन, महाप्रबन्धक (लीगल) ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय ध्वनज फहराकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि हजारों देशभक्तों के बलिदान, अथक प्रयास अनवरत स्वाधीनता आन्दोलन के बाद भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। भारत ने हमेशा विश्वक में अपनी अलग पहचान बनायी है तथा शान्ति, सहयोग, भाईचारा, साम्प्रदायिक सद्भाव, धर्म निरपेक्षता, शौर्य, ज्ञान-विज्ञान के प्रसार तथा विष्व प्रेम की सदा मिसाल कायम की है। राष्ट्र निर्माण सिर्फ एक व्यक्ति, एक समूह, एक विचारधारा, एक उद्यमिता या एक प्रयास से नहीं होता, इसके लिए सभी तबकों, सभी प्रकार के कौषल, विधाओं तथा क्षमताओं को एक साथ मिलाने की जरूरत होती है। हम एक उद्योग में कार्यरत हैं यदि हम ये संकल्प लेकर जिं़क उद्योग को सषक्त बनाएं तो हम भी राष्ट्र की प्रगति व विकास के स्तम्भ होंगे। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के तहत् हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा उदयपुर मे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की पहल की गई है जो कि न सिर्फ शहर को स्वच्छ रखने मे उपयोगी साबित होगा बल्कि इससे पानी की सार्थक बचत भी होगी। इसी प्रकार हिन्दुस्तान ज़िंक तीन जिलों में निर्मल भारत अभियान के तहत् 30,000 ग्रामीण शौचालयों का निर्माण, राज्य सरकार के साथ भागीदारी में कर रहा है। हाल ही हिन्दुस्तान ज़िंक ने वेदान्ता हिन्दुस्तान ज़िंक हार्ट हॉस्पिटल के उन्नयन का कार्य पूरा किया जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया, तत्पश्चात इस अस्पताल मे ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। हिन्दुस्तान ज़िंक अपने व्यापार के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा पर्यावरण, संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति सदैव कटिबद्ध है। कंपनी की सभी इकाइयों में 67वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंल्लास से मनाया गया।
शहर के युवा संगठन ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा सेक्टर 11 स्थित गुरूद्वारे में समारोह हुआ। चेयरमेन प्रियांक अग्रवाल एवं डायरेक्टर आयुश गुप्ता ने मुख्य अतिथि मन्नालाल रावत, विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश, परमजीत सिंह (प्रेसीडेन्ट, गुरूद्वारा कमेटी), माननीय अतिथि औन शाह (डायरेक्टर फ्रेन्शियम एजूकेशन) एवं मुकेश सुखवाल (सेन्सई, ब्लेक-बेल्ट) का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण एवं परमजीतसिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् आयुष गुप्ता ने देश की आजादी की अहमियत एवं देश की वर्तमान स्थिति का विवरण दिया एवं क्लब सचिव अंकित पचौरी, करण गंभीर, तिलकेश भडाला ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष देशभक्ति भाषण एवं कविताएँ प्रस्तुत की। रावत ने क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उजागर किया जो युवा पीढ़ी को सफल बनाने में उपयोगी साबित होंगे एवं क्लब की प्रबंध कमेटी के सदस्य प्रियांक, आयुष, अंकित, जयंत, चिराग, निखिल, सार्थक, दीपू एवं सौरभ औदिच्य को युवाओं को निर्देशन एवं प्रोत्साहन करने वाली पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की।