Udaipur. सुन्दरदेवी कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट द्वारा राजकीय माध्यमिक विध्यालय, कोयल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोयल, राजकीय प्राथमिक विध्यालय, गांगागु़ड़ा के 288 विद्यार्थियों को स्कूल गणवेश, लेखन सामग्री, अभ्यास पुस्तिकाएं, बिस्किट व फल वितरित किये गये।
अभ्यास पुस्तिकाओं पर शिक्षक-विद्यार्थी अणुव्रत नियम अंकित थे जो विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण हेतु प्रेरित करते रहेंगे। ट्रस्ट द्वारा सभी विद्यार्थियों व उपस्थित ग्रामवासियों का मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कोयल के स्कूल परिसर में आम, अनार, अमरूद आदि फलों के पौधे लगाए गए एवं ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए। अध्यक्षता शाला प्रधान नाथूसिंह ने की। मुख्य अतिथि अरूण कोठारी, ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व निदेशक, खान थे। विशिष्टह अतिथि डॉ. नीरज कोठारी, निखिल कोठारी (केनेड़ा निवासी), गोपीलाल गुर्जर, वार्ड पंच, कोयल थे। समारोह में बड़ी संख्या में कोयल के निवासी भी उपस्थित थे। समारोह के पश्चात सभी चिकित्सकों का शॉल एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।