Udaipur. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य स्मृति में उनके शहीद स्थल श्रीपेरम्बदूर से निकली 22वीं राजीव गांधी ज्योति सद्भावना यात्रा शनिवार सुबह 9 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। कांग्रेस नेताओं ने किसान भवन से इसे कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया।
शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि यात्रा 20 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को यात्रा की मशाल सौंपकर वीरभूमि पर स्थापित राजीव गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। यात्रा के चेयरमैन डॉ. एस. एस. प्रकाशन, गोमतीशन अय्यर ने बताया कि यात्रा में कर्नाटक, तमिलनाडु के लगभग 200 कार्यकर्ता शामिल हैं, जिसमें 123 औरतें एवं 75 पुरुष हैं। यात्रा उदयपुर से चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, गुडग़ांव होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस अवसर पर यात्रा के राजस्थान प्रभारी आर. आर. तिवाड़ी राजस्थान की सीमा तक उनके साथ रहेंगे।
यात्रा रवानगी के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, त्रिलोक पूर्बिया, शंकर भाटिया, बाबूलाल घावरी, मोड़सिंह सिसोदिया, भगवत सिंह झाला, प्रताप सिंह चौहान, हेमन्त श्रीमाली आदि ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देकर दिल्ली के लिए रवाना किया।