Udaipur. तीतरड़ी, होड़ा पर्वत स्थित गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर में सवा लाख मंत्रपूरित बिल्व पत्र चढ़ाने का अनुष्ठान सुबह 9 बजे गुरूवार को शुरू हुआ। प्रतिदिन 25000 शुद्व बिल्व पत्र चढाये जायेंगे।
बिल्व पत्र अनुष्ठान के दूसरे दिन मंत्र शोधित 40,000 से अधिक बिल्व पत्र चढ़ाये जा चुके थे। प्रातः के शुभ मुर्हुत में महादेव का गाय के दूग्ध मिश्रित जलधारा से रूद्राभिषेक किया गया। प्रातः गुरूदेव बृज बिहारी ‘बन‘ के सानिध्य में महादेव की अखाड़ा आरती की गई।
इसके पश्चात महादेव पर विधिवत बिल्व पत्र चढाने का कार्य आरम्भ हुआ। पंडितों ने वेदोक्त मंत्रों से अभिमंत्रित बिल्व पत्र चढाना शुरू किया। ये दौर दिनभर चलता रहा। बिल्व पत्रों का तोड़ना, शुद्व बिल्व पत्रों की छंटाई करना तथा उन्हे गिन-गिन कर पण्ड़ितों तक पहुचाने का कार्य शिवभक्त बहुत लगन व उत्साह से कर रहे हैं।