‘आंगन‘ की चार दिवसीय प्रदर्शनी शुरू
Udaipur. लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड नेम बन चुके ‘आंगन‘ की ओर से बेडशीट्स, तकिया कवर, चद्दर, कुशंस, डिजाइनर साड़ीज, डिजाइनर सूट्स, ज्वेलरी आदि की आज से 4 दिवसीय प्रदर्शनी यूआईटी ब्रिज के समीप होटल ब्रॉड वे (हुकुम) में शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर निगम की मेयर श्रीमती रजनी डांगी ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी के प्रथम दिन ही वहंा नवीन उत्पादों एंव उसकी विशाल रेंज देखकर जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। आंगन की संस्थापक श्रीमती निधि सराफ ने बताया कि इस प्रदशनी में हेंडमेड उत्पादों को भी रखा गया है। प्रदर्शनी में रखे गये उत्पादों का चयन एंव उस पर रंगो की डिजाईन स्वयं द्वारा की जाती है। ग्राहकों की मांग पर उदयपुर में करीब 7 वर्षों बाद एक बार फिर प्रदर्शनी लगाई गई है। इससे पूर्व चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, रांची, जयपुर में भी प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है जहां अभूतपूर्व सफलता मिली है। उन्होनें कुछ समय पूर्व नये डिजाईन को नये कलर मेचिंग के साथ अपने उत्पादों को लंाच किया था उसके बाद उनकी डिमंाड काफी बढ़ गई है।
उन्होनें बताया कि प्रदर्शनी की शुरूआत करीब 15 वर्ष पूर्व की थी। शुरूआती दौर में मिलती सफलता का सफर आज भी जारी है। प्रदर्शनी से जुड़े ग्राहक कपड़ों के कई बार धुलने के बावजूद कलर, शाइनिंग, कपड़े की क्वालिटी को लेकर संतुष्ट हैं और उन्हीं की मांग पर यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। श्रीमती निधि बताती हैं कि उनके प्रोडक्ट्स में उपयोग में लिए जाने वाले कपड़े की क्वालिटी ब्रांडेड एवं प्रीमियम लेवल की है। प्रोडक्ट को बाजार में लाने से पहले कई स्तरों पर उसकी जांच की जाती है। हर तरह की डिजाइनर साड़ीज, डिजाइनर ज्वेलरी, डिजाइनर सूट्स की डिजाइन पर वे खुद नजर रखती हैं और पूरी तरह खुद को उसमें इन्वाल्व रखती हैं। वे ग्राहक की मांग के अनुसार भी प्रोडक्ट तैयार करती हैं। उनका दावा है कि उनके प्रोडक्ट के कलर, पैटर्न, डिजाइन आरंभ की तरह हमेशा खूबसूरत ही बने रहते हैं।