Udaipur. विज्ञान समिति हाल में हिंदुस्तान जिंक एंव स्वामी विवेकानन्द सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में संचालित परियोजना मुख्यधारा की वार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। समारोह में 55 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मा न भी किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी परमेश्वर श्रीमाली तथा हेमलता मेनारिया थे। समारोह की अध्यकक्षता हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर प्रमुख सुषमा शर्मा ने की। परियोजना के अन्तर्गत उदयपुर शहर के 10 राजकीय उमावि में जरूरतमंद विद्यार्थियों को हिन्दुस्तान जिंक के माध्यम से विवेकानन्द सेवा न्यास द्वारा निशुल्क कोचिंग दी जाती है। परियोजना गत 4 वर्षों से संचालित है। समारोह में 55 मेधावी विद्यार्थियों को हिन्दुस्तान जिंक प्रमुख ने पारितोषिक प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि परियोजना समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढा़ रहा है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की परियोजना से समाज लाभान्वित होता रहेगा। साथ ही हिन्दुस्तान जिंक तथा विवेकानन्द सेवा न्यास के भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी। समारोह में सेवा न्यास द्वारा अपने शिक्षकों को भी सम्मानित किया। सेवा न्यास अध्यक्ष मंजुला बोर्दिया ने सभी अतिथियों एंव संस्था प्रधानों का स्वागत किया एंव मुख्यधारा संयोजक बी. एस. भण्डारी ने मुख्यधारा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । अंत में कैलाश बोर्दिया ने सभी को धन्यवाद दिया। समारोह में सीएसआर अधिकारी नरेन्द्र याज्ञिक, सोनाक्षी जोशी उपस्थित थे।