विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव
Udaipur. विश्वविद्यालयों में 24 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों की धूम यूं तो चल रही है लेकिन सोमवार को नामांकन भरने के साथ ही यह चरम पर पहुंच गई। सोमवार को सभी छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। मंगलवार को रक्षाबंधन की छुट्टी है और बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि।
सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ छात्र नेता नामांकन दाखिल करने पहुंचे। सुबह से छात्रों में नामांकन दाखिल करने को लेकर उत्साह का माहौल था। संगठनों ने ढोल की व्यवस्था की थी। सबसे पहले छात्र संघर्ष समिति का दल नामांकन भरने के लिए रवाना हुआ।
सीएसएस के पूर्व के सभी छात्रसंघ अध्यक्ष व पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्र प्रत्याशी अमित पालीवाल के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना हुए। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कुम्हा्रों का भट्टा स्थित छात्र कल्या़ण अधिष्ठाता कार्यालय पहुंचे। वहां छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान अमित ने नामांकन दाखिल किया। फिर एबीवीपी के जितेन्द्र सिंह शक्तावत अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए। एबीवीपी के पदाधिकारी फूलमालाओं से लदे थे। आखिर में एनएसयूआई के श्रीकांत श्रीवास्तव समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर जाम लग गया।
विशेष तौर से यूनिवर्सिटी रोड से दुर्गा नर्सरी तक का रास्ता तो दिन भर जाम ही रहा। बाद में दुपहिया वाहनों पर छात्रों ने रैली निकाली। पूरे रास्ते से लेकर कार्यालय तक पुलिस का जाब्ता नजर रखे था। हाल ही एएसपी पर पदोन्नत हुए अनंत कुमार, दयानंद सारण, डिप्टी दिव्या मित्तल सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी भी मय जाब्ता मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने विशेष रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई।