सीएसएस का आरोप, शाम को पहुंचे शिवसेना की विद्यार्थी विंग के राष्ट्रीय नेता
एबीवीपी ने निकाली वाहन रैली
Udaipur. सुविवि छात्रसंघ चुनाव में सीएसएस को समर्थन दे रही शिवसेना की विद्यार्थी विंग युवा सेना के राष्ट्रीछय कार्यकारिणी सदस्यस मिलिंद कापडे़ ने कहा कि जिस तरह इंडियन आइडल अभिजीत सावंत को उदयपुर आने से रोका गया, वह निंदनीय है। उन्होंने यह सब शहर विधायक के आदेश पर करने का आरोप लगाया। उधर एबीवीपी के समर्थन में भाजयुमो ने वाहन रैली निकाली। इस पर भी सीएसएस ने आपत्ति जताई।
वे यहां छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याआशी अमित पालीवाल के समर्थन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंसने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर आने के लिए तैयार सावंत को मोबाइल पर विभिन्न मैसेज प्राप्ति हुए जो निश्च य ही यहीं से किए गए। उन्होंरने आरोप लगाया कि शहर विधायक के आदेश पर जिला कलक्टतर एवं पुलिस अधीक्षक के फोन मुंबई पहुंचे और सावंत व उन्हें यहां आने से रोका गया, जबकि उन्हेंक छात्र राजनीति से दूर ही रहना चाहिए।
सीएसएस का आरोप है कि सावंत को मोबाइल पर मैसेज कर उन्हेंं चेतावनी दी गई कि अगर वे यहां आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिला कलक्टचर और पुलिस अधीक्षक के नाम से उन्हें धमकाया गया। इस बारे में सीएसएस के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी आदि जिला कलक्टिर आशुतोष पेंढणेकर के पास पहुंचे और उनसे उनके नाम के दुरुपयोग की बात बताते हुए शिकायत की। इस पर जिला कलक्टकर ने उनसे लिखित में शिकायत देने को कहा।
एबीवीपी के लिए युवा मोर्चा ने निकाली रैली
भाजयुमो डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल के वार्ड 39 के कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय व एमपीयूएटी से चुनाव लड़ रहे एबीवीपी के प्रत्याशियों के प्रचार हेतु वाहन रैली निकाली। वाहन रैली सुभाषनगर स्थित पाठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ की गई जिसमें 40-45 दुपहिया वाहनों पर 100-125 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली को पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत ने हरी झण्डीय दिखाई। रैली सुभाषनगर से होते हुए सेवाश्रम पुलिया, डोरे नगर, कॉमर्स कॉलेज, कुम्हारों का भट्टा, सिख कॉलोनी, साईन्स कॉलेज, दुर्गानर्सरी रोड, आयड़ पुलिया, यूनिवर्सिटी रोड, यूनिवर्सिटी केम्पस होते हुए एबीवीपी कार्यालय इन्द्रप्रस्थ गार्डन पहुंची। रैली का नेतृत्व मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने किया तथा एबीवीपी के समर्थन में कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। दुपहिया वाहनों पर कार्यकर्ता हाथों में एबीवीपी के झण्डे लहराते चल रहे थे।
साइंस कॉलेज के बाहर भाजयुमो अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने गत दिनों सीएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान के क्द्दावर नेता एवं युवाओं के प्रेरणा पाथेय गुलाबचंद जी कटारिया के विरूद्ध नारे लगाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। रैली का समापन एबीवीपी कार्यालय पर किया गया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने सम्बोधित करते हुए एबीवीपी के प्रत्याभशियों को जिताने का आह्वान किया।