जायसवाल महासभा की राष्ट्रीय बैठक 25 को
Udaipur. अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 अगस्त रविवार को रूपीज़ रिसोर्ट में होगी। साथ ही राष्ट्रीय महिला व राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी की बैठक भी होगी।
नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी (बड़ीसादड़ी) ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बैठक में देश के सभी प्रान्तों के 200 से अधिक अध्यक्ष-सचिव, कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समाजसेवी व उद्योगपति भाग लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर समाज को संगठित करने व समाज के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीप्रसाद जायसवाल व संरक्षक बालेश्वर दयाल जायसवाल, राष्ट्रीय महासचिव पूरणचंद झरीवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मीनाक्षी जायसवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल व राजस्थान प्रान्त के अध्यक्ष राम स्वरूप जायसवाल भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ राष्ट्रीय महिला व राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें समाज के ये अग्रिम संगठन समाज के समक्ष अपनी कार्यो की रूपरेखा रखेंगे।
योगेश चौधरी ने बताया कि नव निुयक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी का समाज की ओर से अभिनंदन भी किया जाएगा। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में देशभर के 40 समाजसेवियों, उद्योगपतियों व प्रशासनिक अधिकारियों को विशिष्टं अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारी नियुक्त किये गये। नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया करेंगे।