वैष्णोदेवी की रेल 29 के बजाय 1 सितंबर को
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में आंशिक संशोधन
Udaipur. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना अन्तर्गत 8वीं विशेष यात्री रेलगाडी उदयपुर रेलवे स्टेशन से सम्मेदशिखर के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह वैष्णो देवी के लिए रेल 29 अगस्त के बजाय 1 सितंबर को रवाना होगी।
सहायक आयुक्त (देवस्थान) राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रेलगाडी़ उदयपुर स्टेशन से उदयपुर जिले के 226, चित्तौड़ के 44, राजसमंद के 15, प्रतापगढ़ में 39, बांसवाडा़ के 61 तथा डूंगरपुर जिले के 46 यात्री कुल 431 तीर्थयात्री यात्रा हेतु रवाना होंगे। उदयपुर सिटी स्टेशन से कृष्ण मुरारी गंगावत, अध्यक्ष सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल जयपुर वीरेन्द्र पुनिया, कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक बोर्ड जयपुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति हरी झण्डी दिखाकर इस विशेष यात्री गाडी़ को सम्मेदशिखर के लिए रवाना करेंगे। रेल में एक रेल प्रभारी, 30 अनुरक्षक, एक चिकित्सा अधिकारी, 2 नर्सिंगकर्मी तथा 5 सुरक्षाकर्मी सहित 1000 हजार यात्री यात्रा करेंगे।
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा की स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त के बजाय एक सितम्बर को सिटी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।