सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव : अमित पालीवाल 648 मतों से विजयी
सभी कॉलेजों के परिणाम
Udaipur. सुखाडि़या विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष का पद एक बार फिर छात्र संघर्ष समिति ने हथिया लिया। छात्र संघर्ष समिति (सीएसएस) के अमित पालीवाल ने त्रिकोणीय मुकाबले में एबीवीपी के जितेन्द्रसिंह शक्तावत को 648 मतों से हराया। एनएसयूआई तीसरे स्थान पर रही।
इस बार का चुनाव कुछ इसलिए भी खास बन गया था कि गत वर्ष सीएसएस के दीपक शर्मा एबीवीपी से कुछ मतों से हारे थे। सीएसएस का आरोप था कि षडयंत्रपूर्वक मत निरस्त किए गए। अगर निरस्त मतों की गणना की जाते तो सीएसएस विजयी थी। इस बारे में कोर्ट में वाद भी चल रहा है। जहां एबीवीपी के जितेन्द्रसिंह शक्तावत के साथ शहर जिला भाजयुमो अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में पूरा युवा मोर्चा लगा था वहीं शहर जिला भाजपा के वरिष्ठस पदाधिकारी भी चुनाव के दौरान देखे गए और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते रहे।
उधर सीएसएस को शिवसेना की विद्यार्थी विंग की ओर से समर्थन प्राप्तद था। इस संबंध में गत दिनों विंग युवा सेना की राष्ट्रींय कार्यकारिणी के सदस्य मिलिंद कापडे़ उदयपुर भी आए थे। विवि छात्रसंघ चुनाव का परिणाम हालांकि शाम 8 बजे तक आ गया था लेकिन अधिकारिक रूप से घोषणा 8.45 बजे की गई। इसके बाद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. दरियावसिंह चुंडावत ने अमित पालीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विभिन्न कॉलेजों के परिणाम इस प्रकार रहे :
विज्ञान महाविद्यालय में रोहित सुथार अध्यक्ष, मनोज परमार उपाध्याक्ष, धीरज पाटीदार महासचिव एवं पंकज प्रजापत संयुक्त सचिव, वाणिज्य महाविद्यालय में मयूरध्वजसिंह चौहान अध्यक्ष, ओमप्रकाश मेनारिया उपाध्यक्ष, अविनाश यादव महासचिव एवं गौरव कुमार सालवी संयुक्त सचिव, कला महाविद्यालय में प्रिंस चौधरी अध्यक्ष, चन्द्रप्रकाश मेघवाल उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ सोनी महासचिव एवं केसरसिंह देवड़ा संयुक्त सचिव तथा विधि महाविद्यालय में अक्षयकुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए। विधि में नरेन्द्र रावत उपाध्यिक्ष, निधि तिवारी महासचिव एवं डालचंद प्रजापत संयुक्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इनके अतिरिक्त शहर के विभिन्नं महाविद्यालयों में बी. एन. कॉलेज में राजदीपसिंह राणावत, वीबीआरआई में विकास डांगी, आयुर्वेद कॉलेज में हेमंत मेनारिया, बी. एन. गर्ल्स कॉलेज में भूमिका राणावत, मीरा गर्ल्स कॉलेज में अंजली बनात एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बृजेश धाकड़ अध्यक्ष निर्वाचित हुए।