बड़ी सादड़ी से चौधरी को मिले भाजपा का टिकट
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय कलाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Udaipur. अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय कलाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रूपीज़ रिसोर्ट में रविवार को हुई बैठक में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने जैसे कदम उठाने के साथ भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित करने तथा भारतीय जनता पार्टी से बड़ी सादड़ी क्षेत्र से कैलाश चौधरी को टिकिट देने की पुरजोर मांग की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट थे। महासभा के संरक्षक बालेश्वर दयाल जायसवाल ने बैठक में कहा कि 28 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे समाज सुधार कार्यक्रमों का ही यह परिणाम रहा कि आज कलाल समाज देश के अग्रणी समाज के समकक्ष आ खड़ा हुआ है। समाज में आज भी शिक्षा के प्रति जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि समय की मांग के अनुरूप अब समाज को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होनें समाजजनों का आव्हान किया कि कहीं भी किसी भी पार्टी से चुनावों में खड़े होने वाले समाजजन को हर स्तर पर सहायता करने हेतु आगे आएं।
निशुल्क सामूहिक विवाह कराने की घोषणा- नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि समाज को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक प्रतिनधित्व दिलाने हेतु समाज को एकजुट करने एंव उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में लिए जाऐंगे। आने वाले समय में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलें, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जाऐंगे। उन्होनें घोषणा की कि शीघ्र ही उदयपुर में समाज के सभी वर्गों का निशुल्क सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इस कार्य हेतु एक लाख एक रुपए देने की घोषणा भी की।
मुख्य अतिथि दिनेश भट्ट ने युवाओं का आव्हान किया कि भावी समय युवाओं का है। अत: वे समाज के लिए सर्वस्व अर्पण करने की भावना मन में रखें। समाज के प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि बैठक में देश के विभिन्न प्रान्तों व शहरों बिहार, छत्तीसगढ़, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, जयपुर, मध्यप्रदेश आदि स्थानों से आए राष्ट्रीय कार्यकारी एंव प्रान्तीय अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में समाज के विघटन को रोक कर एक करने, एकलिंगजी के पास नागदा गांव आराध्यदेव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन द्वारा बनाये गये सास-बहु मन्दिर का जीर्णोद्वार करने, बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ की अनुपालना की बात कही गई। कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीप्रसाद जायसवाल ने भी संबोधित किया। नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी व उदयपुर महिला समिति की अध्यक्ष गायत्री चौधरी का समाज की ओर से साफा पहनाकर 101 मालाओं से अभिनंदन किया गया।
जायसवाल नए राष्ट्रीय अध्यक्ष : 1 अप्रेल, 2014 से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र के लिए अहमदाबाद के पन्नालाल जायसवाल को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीमच के अर्जुन जायसवाल को राष्ट्रीय सचिव, दिल्ली के राधेश्याम बन्धु को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूरणचंद झरीवाल ने विगत आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का वाचन किया। संचालन पूरणचंद झरीवाल एंव गोगुन्दा के पुष्कर चौधरी ने किया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय महिला एंव राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें समाज के इन अग्रिम संगठनों का और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई। कार्यक्रम में समाज की सर्व कलाल समाज ज्योति नामक पत्रिका का अतिथियों ने विमोचन किया।