कैलाश मानव को तरुण क्रांति पुरस्कार
Udaipur. जिले के सराड़ा उपखण्ड के गांव धनकावाड़ा (उदात फला) के परतीलाल मीणा को नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने रोजगार मुहैया करवाने की दृष्टि से ‘नारायण किराणा स्टोर’ भेंट किया। उधर जयपुर में मुनि तरुण सागर ने संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव को तरुण क्रांति पुरस्कार से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि परतीलाल मीणा के पुत्र की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और पुत्रवधू नाते चली गई थी। इसके बाद दोनों पोतियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसके व दादी के बूढे कन्धे पर आ गई थी। कुछ ही दिन पूर्व एक पोती धूली (6) की कुपोषण से मौत हो गई थी। दूसरी पोती जशोदा (12) के बीमार होने की सूचना पर नारायण सेवा संस्थान में उसे लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर परिवार के लिए 2-3 माह का राशन व वस्त्र प्रदान किए गए।
संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल किराणे के सामान से लदे एक मिनी ट्रक को लेकर धनकावाड़ा पहुंची जहां ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से उसे ‘नारायण किराणा स्टोर’ नाम से दुकान शुरू करवाई गई। निदेशक वंदना ने बताया कि इस परिवार को ओर भी किसी प्रकार की जरूरत हुई तो उसे पूरा किया जाएगा।
निःशक्तजन की सर्वांग सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संस्थापक कैलाश ‘मानव’ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार ‘‘तरूण क्रान्ति पुरस्कार-2013’’ प्रदान किया गया। क्रान्तिकारी राष्ट्र संत मुनि तरूण सागर ने मानव को एक लाख रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में शान्तिकुंज हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. प्रणव पंड्या और समाजसेवी श्री शान्तिलाल मूथा को भी धर्म-संस्कार तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।