Udaipur. सनराइज इंजीनियरिंग कॉलेज में योग व मेडिटेशन पर हुए सेमिनार में आस्ट्रेलिया से आए प्रतिनिधि डेविड ने योग की मदद से तनाव दूर करने के तरीके बताए। योग भारत की प्राचीन सभ्यता में आता है और ये भारतीय सभ्यता का अमूल्य हिस्सा है। इसे सभी को अपनाना चाहिए।
ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी ने बताया कि कॉर्पोरेट की दुनिया में योग कितना आवश्य्क है। संस्था में निरंतर योगा एवं मेडिटेशन सत्र शुरू कराने पर भी उन्हों ने विचार व्यक्त किए ताकि यहां रहकर ही छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सकें। सनराईज की अंतरराष्ट्रींय फेकल्टी मिस पोलिना ने योग को जीवन में आवश्य्क बताते हुए इसे दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी।