Udaipur. शहर के प्रकृति प्रेमियों के लगाव व उत्साह को देखते हुए इन्हें भ्रमण के साथ-साथ दो दिन प्रकृति भ्रमण एवं एक रात दक्षिणी राजस्थान के सुरम्य जंगल में ठहराव करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को होगा।
इस दौरान करावली झेर, भीलडी़ माता, भवंरा बावजी व गामडी़ की नाल क्षेत्रों में उपलब्ध विविधता को नजदीकी से देखने का अवसर मिलेगा। रात्रि में स्थानीय आदिवासी संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। मनोरंजन का आनन्द ले सकेगें। अभयारण्य के इको डेस्टीनेशन में रात्रि ठहराव हेतु 20 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है। इस हेतु दो कमरे एवं दो डोरमेट्री उपलब्ध है। प्रत्येक कमरे में 3-3 एवं डोरमेट्री में 7-7 व्यक्ति ठहराव करेंगे। जो व्यक्ति कमरे में ठहराव करेंगे उनके लिए पूरा पैकेज दो हजार रुपए प्रति व्यक्ति तथा डोरमेट्री वालों के लिए पैकेज 1600/- प्रति व्यक्ति होगा। उक्त पैकेज में प्रथम दिन में घर से ब्रेकफास्ट लेकर 8.30 एएम पर चेतक सर्कल स्थित वन भवन के सामने से वाहन द्वारा प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन सांय 5 बजे डेस्टीनेशन से पुनः वाहन से प्रस्थान कर रात्रि 8.30 पर उदयपुर पहुंचेंगे। 12 से कम व्यक्तियों की बुकिंग होने पर भ्रमण निरस्त कर दिया जाएगा।
एक दिवसीय भ्रमण
एक सितम्बर को सुबह 6 बजे चेतक सर्कल वन भवन के सामने से बस द्वारा प्रस्थान कर गामडी़ नाल की इको ट्रेकिंग कर फुलवारी वन्यजीव अभयारण्य के नैसर्गिक स्थानों का अवलोकन कर, वाकल नदी में नहाने व एडवेंचर गतिविधियों का आनन्द लिया जाकर शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे तक उदयपुर पहुंचेंगे। उक्त भ्रमण हेतु 50 व्यक्तियों की बुकिंग की जाएगी। प्रति व्यक्ति 600 रुपए जमा कराना होगा।
ट्रेकिंग हेतु पात्रता- भ्रमण में जाने वाले लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य एवं फिजिकल फिट होने चाहिए जो पहाड़ों में आसानी से ट्रेकिंग कर सकते हों।
बुकिंग स्थल : दोनों तरह के भ्रमण हेतु बडी़ रोड स्थित कार्यालय उप वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर में सोमवार 26 अगस्तभ से अवकाश के अतिरिक्त दिनों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे के मध्य ’’पहले आओ पहले पाओ’’ की तर्ज पर बुकिंग की जाएगी। एक बार बुकिंग कराने पर बुकिंग निरस्त नहीं होगी। दोनों भ्रमण में 30 अगस्तज दोपहर 3 बजे तक निर्धारित संख्या से कम व्यक्ति उपलब्ध होने पर भ्रमण निरस्त माना जावेगा एवं राशि पुनः लौटा दी जाएगी।