57 वीं खण्डस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है साथ ही बालकों के व्यक्तित्व विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है और बालकों के व्यक्तित्व विकास में शारीरिक तथा मानसिक विकास भी महत्वपूर्ण होता है।
विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों पर ध्यान देना चाहिए। वे सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुरा में 57वीं खण्डस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों तथा गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष उदयलाल डांगी ने कहा कि खेल के माध्यम से बालकों का सर्वागीण विकास होता है तथा खेल के माध्यम से बालक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है। प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के कुल 18 स्कूल की टीमें भाग ले रही है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदेमातरम् गीत तथा झण्डारेाहण कर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत भीण्डर पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष उदय लाल डांगी, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि पुरुषोत्तनम शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता उदयसिंह सारंगदेवोत, धर्मराज मीणा, जीवनसिंह राठौड़, भूपेन्द्र आमेटा तथा देवनारायण धाबाई उपस्थित थे।