माकपा विधायक का स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र
Udaipur. माकपा विधायक दल के नेता अमराराम ने स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर नगर निगम, उदयपुर की समितियों का पुनर्गठन विधिवत नहीं होने के बावजूद अनुचित एवं अवैध रूप से समितियों की बैठकें एवं निर्णय किये जाने पर कार्यवाही करने एवं राज्य सरकार से कानूनी रूप से समितियों का गठन करने का आग्रह किया है।
माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि विधायक अमराराम को इस बारे में पत्र देकर कार्यवाही करने का आग्रह किया था, जिस पर विधायक अमराराम ने स्वायत शासन मंत्री को पत्र लिख कार्यवाही करने के साथ प्रमुख शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग जयपुर, निदेशक स्वायत शासन विभाग जयपुर एवं आयुक्त नगर निगम उदयपुर को भी इस पत्र की प्रति भेजी है। विधायक अमराराम ने पत्र में नगर निगम उदयपुर द्वारा आयुक्त की अनुपस्थिति में कथित स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए की जा रही प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर भी सवाल उठाए हैं।